अगर आप भी अपने wordpress blog के sidebar में adsence की ads लगाना चाहते है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम आपको पूरा प्रोसेस बहुत ही आसान तरीके से समझाने वाले है जिससे आप अपने wordpress blog के sidebar में adsence की ads बड़ी ही आसानी से लगा सकते है
जैसा की दोस्तों आप सभी जानते ही होंगे की ब्लॉग से इनकम करने के लिए ज्यादतर ब्लॉगर adsence की ads को ही use करते है क्युकी adsence बाकि advertiser की तुलना में revenue भी ज्यादा देता है और ये जो ads हमारे ब्लॉग में दिखाते है वो सभी ads google की टीम द्वारा चेक किये जाते है जिससे uniq ads ही हमारे ब्लॉग में दीखते है खेर वो सभी तो आप जानते ही होंगे
अगर आपको अपने wordpress ब्लॉग के sidebar में adsence की ads लगानी है और आपको ये पता नही है की आप ये सबकुछ कैसे करेंगे तो आप सभी इस पोस्ट में दिखाए गये step को फॉलो करके अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के साइड बार में adsence की ads बड़ी ही आसानी से लगा सकते है तो चलिए सीखते है
WordPress Blog Ke Sidebar Me Adsence Ki Ads Kaise Lgaye
1. सबसे पहले आपको अपने वर्डप्रेस ब्लॉग में लॉग इन कर लेना है उसके बाद आप वर्डप्रेस ब्लॉग के डैशबोर्ड में पहुच जायेंगे तो यहाँ पर आपको Appearance का आप्शन मिलेगा तो उस पर क्लिक कर दीजिये उसके बाद आपको Custmize का आप्शन मिल जाएगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिये
2. Custmize पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी थीम के सारे आप्शन आ जायेंगे यहाँ से आप अपनी थीम को custmize भी कर सकते है लेकिन हम बात करने वाले adsence की ads लगाने के बारे में तो यहाँ पर आपको widget का आप्शन मिलेगा तो आप उस आप्शन पर क्लिक करेंगे
3. उसके बाद आपके सामने sidebar का आप्शन आएगा तो आप उस आप्शन पर क्लिक करेंगे फिर add a widget पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको custum html वाला widget add करना है
4. custom html widget add करने के बाद आपके सामने दो बॉक्स ओपन होगे जिसमे आपको सबसे उपर title fill करना होता है तो आप इसे खाली ही रहने दे उसके बाद आपको दुसरे बॉक्स में आपको अपने adsence की ads unit का कोड paste करना है उसके बाद आप done पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको उपर की और publish का आप्शन दिखेगा तो आप उस पर क्लिक करके publish कर सकते है जिससे आपकी ads ब्लॉग में दिखने लग जाएगी
इस तरह से आप अपने वर्डप्रेस ब्लॉग के साइड बार में adsence की ads लगा सकते है उम्मीद करता हु आप सभी को ये पोस्ट पसंद आया होगा और अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में लिख सकते है और अगर आपको हमारा ब्लॉग उपयोगी लगता है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे
- Website Ya Blog Ko Adsence Account Se Delete Kaise Kare
- Blogspot Blog Ko Adsensce Se Monetize Kaise Krvaye,Top Five Tips
- WordPress Blog Me 404 Page Not Found Error Ko Fix Kaise Kare
- WordPress Blog Me New Theme Kaise Upload Kare