Top 5 Website Speed Checking Tools-हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हु आप सभी अच्छे होंगे दोस्तों आज के इस पोस्ट में मै आपको वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए टॉप 5 टूल्स के बारे में बताने वाला हु जिनसे आप अपनी साईट की स्पीड चेच्क्क कर सकते है और आप जान सकते है की आपकी वेबसाइट कितने सेकंड में लोड होती है और इसमें क्या-क्या सुधार करके आप अपनी साईट की स्पीड बढ़ा सकते है
दोस्तों वैसे तो वेबसाइट की स्पीड चेक करने के लिए internet में बहुत सारे टूल्स उपलब्द है लेकिन उनमे से ही पाच सबसे ज्यादा पॉपुलर टूल्स के बारे में आपको बताने वाला हु जिनसे आपको रियल जानकारी मिलेगी तो चलिए देखते है की वो कोन-कोन से टूल्स है
1.PageSpeed Insights
यह google का ही एक टूल्स है जिसकी मदद से आप अपनी साईट की स्पीड चेक कर सकते है इस में आपकी साईट की स्पीड 3 तरह से show होती है यदि आपकी साईट की स्पीड 0-49 के बिच है तो आपकी साईट बहुत slow है और यदि 50-89 के बिच है तो आपकी साईट की स्पीड ठीक है लेकिन उसमे आपको अब भी सुधार की आवश्यकता है और यदि 90-100 के बिच है तो आपकी साईट की स्पीड बेस्ट है तो इस तरह से आप जान सकते है की आपकी साईट की स्पीड क्या है साथ ही साथ ये टूल्स आपको साईट की स्पीड slow होने का कारण भी सो करता है और आपको साईट की स्पीड बढ़ाने के सुझाव भी देता है जिन्हें फॉलो करके आप अपनी साईट की स्पीड बढ़ा सकते है
https://developers.google.com/speed/pagespeed/insights/
2.Gtmatrix
gtmarix इस टूल्स की मदद से भी आप अपनी साईट की स्पीड चेक कर सकते है इससे आप अपनी साईट की स्पीड का स्कोर पता कर सकते है साथ ही इसमें आपको ये भी पता चल जाता है की आपकी साईट पूरा लोड होने में कितना टाइम लेता है ये टूल्स आपकी साईट की स्पीड कनाडा के सर्वर से चेक करता है और साथ ही ये टूल्स भी आपको ये बताता है की आपकी साईट की स्पीड किस कारण से slow है और आप इसमें कैसे सुधार कर सकते है
https://gtmetrix.com/
3.Pingdom
इस टूल्स से की मदद से भी आप अपनी वेबसाइट की स्पीड फ्री में चेक कर सकते है इसमें आपको अलग-अलग से सर्वर से अपनी साईट की स्पीड चेक करने का मोका मिलता है जिनसे आप पता कर सकते है की आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कितनी है ये टूल्स भी आपको आपकी साईट की लोड स्पीड बताता है साथ ही साथ उसमे स्पीड slow होने का कारण भी show करता है जिससे आप उनमे सुधार करके अपनी साईट की स्पीड बढ़ा सकते है
https://tools.pingdom.com/
4. Webpagespeedtest
इस टूल्स की मदद से भी आप अपनी वेबसाइट की स्पीड फ्री में चेक कर सकते है ये टूल्स आपकी साईट को तिन बार चेक करने के बाद आपको रिजल्ट देता है जिससे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड पता कर सकते है साथ ही साथ ये भी आपको वो सुझाव देता है जिनसे आप अपनी साईट की स्पीड में सुधार कर सकते है
https://www.webpagetest.org/
5.Keycdn
इस टूल्स की मदद से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड फ्री में चेक कर सकते है इसमें आपको अलग-अलग सर्वर से साईट की स्पीड चेक करने का आप्शन मिलता है यदि आप अपनी साईट की स्पीड इंडियन सर्वर से चेक करना चाहते है तो भी आप बड़ी आसानी से चेक कर सकते है और आप किसी दुसरे सर्वर से भी अपनी वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते है
https://tools.keycdn.com/speed
Conclusion-
तो इस तरह से आप अपनी वेबसाइट की स्पीड आसानी से पता कर सकते है उम्मीद करता हु आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आया होगा आपको ये पोस्ट कैसा लगा आप हमे कमेंट में बता सकते है और अगर आपका किसी तरह का कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट में बता सकते है