
1. भारत का क्षेत्रफल की दृष्टी से सबसे बड़ा राज्य कौनसा है-
(a) मध्यप्रदेश (b) उतरप्रदेश
(c) राजस्थान (d) पंजाब
2. भारत की मोनालिसा किसे कहा जाता है-
(a) बनी-ठणी (b) कोटा शेली
(c) बूंदी शेली (d) मेवाड़ शेली
3. खिमल माता का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) बांसवाड़ा (b) कोटा
(c) सिरोही (d) कोटा
4. राजस्थान की उड़नपरी के नाम से जानी जाती है-
(a) नम्रता भट्ट (b) रीमा दत्ता
(c) हमीदा बानो (d) मीरा बाई
5. राजस्थान भारत के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है-
(a) 41.10% (b) 25.41%
(c) 10.41% (d) 11.41%
6. महाराणा प्रताप के हाथी का नाम क्या था-
(a) चेतक (b) रामप्रसाद
(c) पीर प्रसाद (d) गजराज
7. पन्ना धाय के पुत्र का नाम क्या है-
(a) महाराणा प्रताप (b) बलवीर सिंह
(c) उदयसिंह (d) चन्दन
8. हल्दीघाटी का शेर किसे कहा जाता है-
(a) अकबर (b) राव प्रताप
(c) महाराणा प्रताप (d) उदय सिंह
9. देवनारायण की फड़ का वाचन करते समय किस वाद्य यंत्र का प्रयोग किया जाता है-
(a) रावणहत्ता (b) जन्तर
(c) मोरचंग (d) ढोलक
10. गोगामेड़ी राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) गंगानगर (b) चुरू
(c) हनुमानगढ़ (d) जैसलमेर
11. जोगिया रोग किस फसल से सम्बन्धित है-
(a) सरसों (b) गेहू
(c) बाजरा (d) मक्का
12. राजस्थान के किस जिले को झीलों की नगरी कहा जाता है-
(a) भरतपुर (b) उदयपुर
(c) राजसमंद (d) जैसलमेर
13. राजस्थान की शिक्षा नगरी किस जिले को कहा जाता है-
(a) सीकर (b) कोटा
(c) जयपुर (d) उदयपुर
14. क्षेत्रफल की दृष्टी राजस्थान का सबसे बड़ा संभाग कौनसा है-
(a) जैसलमेर (b) जयपुर
(c) जोधपुर (d) भरतपुर
15. उड़न गिलेरिया राजस्थान के किस अभ्यारण्य में पायी जाती है-
(a) चम्बल अभ्यारण्य में (b) तालछापर अभ्यारण्य में
(c) भैसरोड़ गढ़ में (d) सीता माता अभ्यारण्य में
16. कृष्ण भक्त मीरा बाई के बचपन का नाम क्या था-
(a) सानु (b) पेमल
(c) सुगना (d) केमल
17. तराइन के प्रथम युद्ध में किस शासक की विजय हुयी थी-
(a) मोहमद गोरी (b) सांगा
(c) पृथ्वीराज चौहान (d) कुम्भा
18. रामदेवजी के मेले में तेरहताली नृत्य किस जाती की महिलाओ द्वारा किया जाता है –
(a) कामड़ (b) मीना
(c) राजपूत (d) गुर्जर
19. राजस्थान की किस लोकदेवी की पीठ की पूजा की जाती है-
(a) जीणमाता (b) शीतलामाता
(c) ब्राह्मणी माता (d) करणी माता
20. राजस्थान की राधा किसे कहा जाता है-
(a) मांगी बाई (b) मीरा बाई को
(c) गवरी बाई (d) इनमे से कोई नही
21. केलादेवी अभ्यारण्य राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) जयपुर (b) कोटा
(c) करोली (d) बीकानेर
22. प्रतिवर्ष राजस्थान दिवश कब मनाया जाता है-
(a) 22 मार्च (b) 30 मार्च
(c) 22 अप्रेल (d) 5 जून
23. राजस्थान की कामधेनु किस नदी को कहा जाता है-
(a) बनास (b) चम्बल
(c) गंगा (d) माहि
24. राजस्थान का राज्य पक्षी है-
(a) मोर (b) कबूतर
(c) गोडावण (d) चिंकारा
25. राजस्थान का नन्दकानन किस झील को कहा जाता है-
(a) पिछोला (b) पंचभद्रा
(c) सिलीशेढ़ (d) जयसमन्द
26. पटवो की हवेली राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) बीकानेर (b) जैसलमेर
(c) जोधपुर (d) करोली
27. विभिषण का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) भरतपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) करोली
28. आहड़ सभ्यता राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a)राजसमन्द (b) उदयपुर
(c) कोटा (d) चितोड़गढ़
29. राजस्थान का मिनी खजुराओ किसे कहा जाता है-
(a) किराडू-बाड़मेर (b) ताजमहल-आगरा
(c) भंडदेवरा-बारा (d) अबिका देवी-उदयपुर
30. चेतावनी रा चुँगठिया नामक रचना किसकी है-
(a) अबुल-फजल (b) प्रताप सिंह
(c) केसरी सिंह बारहट (d) अर्जुन लाल सेठी
31. रावण का मंदिर राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) भरतपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) करोली
32. उषा मंदिर और उषा मस्जिद राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) भरतपुर (b) जोधपुर
(c) कोटा (d) करोली
33. महाराणा प्रताप का एक मात्र मुस्लिम सेनापति कौन था-
(a) अकबर (b) शेरशाह
(c) हाकिम खा (d) इनमे से कोई नही
34. पन्ना धाय ने मेवाड़ के किस शासक की रक्षा के लिए अपने पुत्र चंदन का बलिदान कर दिया था-
(a) महाराणा प्रताप (b) महाराणा उदयसिंह
(c) महाराणा कुम्भा (d) राणा सांगा
35. 84 खम्भों की छतरी राजस्थान के किस जिले में स्थित है-
(a) कोटा (b) झालावाड़
(c) बूंदी (d) करोली