
Google search me sitemap kaise submit kare-इस पोस्ट में हम आप लोगो को बताने वाले की आप अपने ब्लॉग का sitemap google में कैसे सबमिट कर सकते है दोस्तों इससे पहले हमने एक पोस्ट लिखा था जिसमे बताया था की आप अपने ब्लॉग को google search में सबमिट कैसे कर सकते है अगर आपने अभी तक उस पोस्ट को नही पढ़ा है तो आप पहले उस पोस्ट को पढ़ लीजिये क्योकि ब्लॉग का sitemap सबमिट करने से पहले आपको अपने ब्लॉग को google search में सबमिट करना होता है उसके बाद ही आप sitemap सबमिट कर सकते है
दोस्तों अब बात करते है की अपने ब्लॉग के sitemap को google search में कैसे सबमिट कर सकते है उससे पहले दोस्तों हम आप लोगो बता देते है की sitemap को google में सबमिट करने से क्या फायदा होता है तो दोस्तों इससे ये फायदा होता है की आप अपने ब्लॉग में जितनी भही पोस्ट publish करते है उन सभी को google सर्च इंजन आटोमेटिक ही इंडेक्स कर लेगा यानि की आपको हर पोस्ट का url सर्च में सबमिट करने की जरूरत नही पड़ेगी और आपका ब्लॉग सर्च में आने लग जाएगा
Google Search Me Sitemap Submit Kese Kre
अब यहाँ पर हम step by step बतायेंगे की आप अपने ब्लॉग का sitemap google में केसे सबमिट कर सकते है तो आप सभी इस पोस्ट को पूरा पढना और सभी step को समझने के बाद ही अपने ब्लॉग का sitemap सबमिट करे ताकि आपको कोई भी दिक्कत नही आये और आप आसानी से अपने ब्लॉग का sitemap सबमिट कर सके
1. सबसे पहले दोस्तों अगर आपने अपने ब्लॉग का sitemap नही बनाया है तो आप इस वेबसाइट पर जाकर के अपने ब्लॉग का sitemap बना सकते है वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ पर क्लिक करे-sitemap generater इस साईट में आपको अपने ब्लॉग का url देना है उसके बाद स्टार्ट पर क्लिक कर देना है तो उसके बाद आपके ब्लॉग का sitemap genrate हो जाएगा
2. इसके बाद आपको google search console पर जाना होगा उसके बाद आप अपनी email id और पासवर्ड से google search console में लॉग इन करेंगे उसके बाद आपको search console के डैशबोर्ड पर जाना होगा जब आपके सामने डैशबोर्ड का पेज ओपन हो जाएगा तो उसमे आपको बाये साइड में sitemap का आप्शन मिलेगा तो आपको उस आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपनी साईट के sitemap का url इंटर करना है उसके बाद सबमिट के आप्शन पर क्लिक कर देना है जैसा की आप की आप निचे चित्र में देख सकते है
इस तरह से आप अपने ब्लॉग के साईटमेप को google search में सबमिट कर सकते है जिससे आपके ब्लॉग के सभी सभी पोस्ट google search में में आने लग जायेंगे जिससे आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने में मदद मिलेगी
शारांश/निष्कर्ष
उम्मीद करता हु दोस्तों आप सभी को हमारा ये आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आप ऐसे ही आर्टिकल पढने के लिए हमारे ब्लॉग में नियमित विजिट करते रहे और यदि आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमे कमेंट में बता सकते हो हम आपको बहुत जल्द रिप्लाई देंगे
Thanks to Admin for sharing the above list of Guest Blogging Sites. Keep sharing such good stories.
Comments are closed.