Godday se 99 Rupey Me Domain Kaise Kharide-हेल्लो दोस्तों कैसे हो आप सभी उम्मीद करता हु प सभी अच्छे होंगे दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह से godday से अपने website/blog के लिए .com domain 99 रुपए में खरीद सकते है अगर आप भी domain खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में हम आपको प्रोसेस बताने वाले है जिससे आप बहुत ही आसानी से .com domain खरीद सकते है वो godday से तो आप सभी इस पोस्ट को पूरा जरुर पढना
अगर आप अपना खुद का कोई भी website बनाना चाहते है या फिर आपने blogger.com पर कोई भी ब्लॉग बना रखा है और आप अपने ब्लॉग या साईट के लिए custom domain खरीदना चाहते है तो आज हम जो तरीका बताने वाले है अगर आप उस तरीके से अपना domain खरीदेंगे तो आपको domain मात्र 99 रुपए में ही मिल जाएगा वो भी .com domain क्युकी दोस्तों आजकल ज्यादतर साईट और ब्लॉग .com domain को ही इस्तेमाल करते है खेर वो सब तो आप जानते ही होंगे अब इस पोस्ट के main टॉपिक की और बढ़ते है
99 RUPEY ME DOMAIN BUY KRNE KE LIYE KYA JRURI HAI-
99 रुपए में domain खरीदने के लिए कुछ जरूरी चीजे जो आपके पास होना बहुत जरूरी है
-आप नये user होने चाहिए मतलब की आपने इससे पहले godday से कोई भी domain name नही लिया हो
-आपके पास credit कार्ड होना बहुत जरूरी है
Godday Se 99 Rupey Me Domain Kaise kharide
अब दोस्तों यहाँ पर हम आपको बताने वाले है की आप किस तरह से .com domain 99 रुपए में खरीद सकते है वो भी godday से तो आप यहाँ पर बताये गये सभी step को एक बार जरुर समझ लेना ताकि आपको किसी तरह की कोई भी दिक्कत ना आये और आप आसानी से .com domain खरीद सके तो चलिए सीखते है-
1. सबसे पहले आपको https://in.godaddy.com/ इस साईट पर विजिट करना है उसके बाद आपको यहाँ पर सर्च का आप्शन मिलेगा उसमे आपको जिस नाम से domain खरीदना है आप उस नाम को सर्च कर सकते है उसके बाद आपका domain मिलने के बाद आप add to cart पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप continue to cart पर क्लिक करेंगे
2. उसके बाद आपके सामने new पेज ओपन होगा जिसमे आपको privacy ,email इत्यादि के बारे में बाकि आप्शन भी add हो जायेंगे तो आप उन सभी आप्शन में no thanks पर क्लिक कर लीजिये उसके बाद आपको आपको continue to cart पर क्लिक करेंगे
3. उसके बाद आपको यहाँ पर अपना godday account बनाना है अगर आपने पहले से ही अपना account बना लिया है तो आप sing in पर क्लिक करके लॉग इन कर सकते है मेने पहले से ही अपना account बना रखा है तो में अपने user id और password से लॉग इन कर लूँगा उसके बाद आपको यहाँ पर domain में 2 years की जगह पर 1 years सेलेक्ट कर लेना है उसके बाद आपको have a promo code पर क्लिक करके आप यहाँ पर एक promo कोड enter करेंगे promo कोड में आपको GDD99COM1 ये promo कोड ही इंटर करना है
4. उसके बाद आपको यहाँ पर सबसे निचे की और जाना है उसके बाद आपको अपने GODDAY ACCOUNT के पेज में सबसे निचे की और आपको यहाँ पर INR का आप्शन मिलेगा उसमे आपको USD सेलेक्ट करना है
5. USD वाला आप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपका पेज रिफ्रेश होगा और यहाँ पर PRICE $1.17 डोलर हो जाएगा तो आप अभी डॉलर का रेट चेक कर सकते है तो वह लगभग 99 रुपए के बराबर होगा पर दोस्तों यहाँ पर सबसे ज्यादा जरूरी है आपके पास credit CARD होना बहुत जरूरी है वो भी MASTER CARD या VISA CARD होना चाहिए यानि कोई ना कोई INTERNATIONAL कार्ड होना बहुत जरूरी है तभी आप 99 रुपए में खरीद पाएंगे
6. अगर आपके पास credit कार्ड है तो आप बहुत ही आसानी से domain खरीद सकते है यहाँ पर आप PAYPAL account का भी इस्तेमाल कर सकते है पेमेंट करने के बाद आपका domain BUY हो जाएगा उसके बाद आप इसका इस्तेमाल अपने ब्लॉग या साईट में कर सकते है
तो इस तरह से आप अपने साईट या ब्लॉग के लिए 99 रुपए में godday से .com domain खरीद सकते है उम्मीद करता हु आप सभी को इस पोस्ट में दी गयी जानकारी सही से समझ में आगयी होगी और अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है
- फ्री में अपना खुद का ब्लॉग बनाकर पैसे कैसे कमाए, How to create new blog website ?
- Apne Blog Ke Liye Custom Email Address Kaise Bnaye
- Blogger Blog Ki Post Me Social Media Share Button Kaise Add Kare
- WordPress Blog Me Adsence Ko Invalid Click Se Kaise Bchaye