Blogger Blog Me Content Ko Copy Paste Hone Se Kaise Bchaye– अगर आप एक ब्लॉगर है और आपका ब्लॉग blogger.com पर बना हुवा है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है इस पोस्ट में आपको बताने वाले है की आप किस तरह से अपने blogger blog के content को copy paste होने से बचा सकते है
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हमे पोस्ट लिखने के लिए कितनी मेहनत करनी पडती है और जब कोई व्यक्ति हमारी उसी पोस्ट को कॉपी करके अपने ब्लॉग में publish कर देता है और उसका पोस्ट हमारे पोस्ट से उपर रैंक हो जाता है तो हमारी पोस्ट को रैंक कराने में भी दिक्कत हो जाती है साथ ही साथ मेहनत तो हम करते है लेकिन उसका फायदा कोई और उठा लेता है तो ऐसे परिस्थित में हमे कितना बुरा लगता है और हम ये ही सोचते है की खास कोई ऐसा ट्रिक्स होता जिससे हम अपने content को चोरी होने से बचा पाते
अगर आप भी post चोरी होने या कॉपी paste होने से परेशान है तो आज का ये पोस्ट आपकी बहुत मदद करने वाला है इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले है की आप अपने blogger ब्लॉग के content को कॉपी होने से कैसे बचा सकते है वो बहुत आसान तरीके से तो चलिए सीखते है
Blogger Blog Ki Post Me Copy Paste Disable Kaise Kare-
दोस्तों यहाँ पर हम आपको पूरा प्रोसेस step by step बताने वाले है जिससे आप अपने ब्लॉग के पोस्ट में content में कॉपी paste को डिसएबल कर सकते है तो आप सभी इन step को सही से समझने के बाद ही अपने ब्लॉग में इस ट्रिक्स को उसे करे ताकि आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना आये और आप बड़ी आसानी से ये सबकुछ कर सके तो चलिए सखते है
1. यहाँ पर हम आपके साथ दो कोड शेयर करने वाले है जिनसे आप अपने ब्लॉग के कंटेट को कॉपी होने से बचा सकते है यहाँ पर में आपको दोनों कोड के बारे में बता रहा हु इनमे से जो कोड आपके लिए उपयोगी हो आप उस कोड का उपयोग कर सकते है
अ. ,इस कोड का प्रयोग करके आप अपने ब्लॉग के पुरे content को कॉपी होने से बचा सकते है मतलब की आपके पोस्ट से कोई भी कुछ भी कॉपी नही कर सकता है अगर आप इस कोड का उपयोग करते है तो
<script type='text/javascript'> if (typeof document.onselectstart != "undefined") { document.onselectstart = new Function("return false"); } else { document.onmousedown = new Function("return false"); document.onmouseup = new Function("return false"); } </script>
ब. अगर आप अपने पोस्ट से कुछ कंटेंट कॉपी paste को enable रखना चाहते है जैसे की अगर आप अपने ब्लॉग में कोडिंग सिखाते है या कोई सुविचार शेयर करते है जिन्हें कॉपी करवाना चाहते है तो आप इस कोड का इस्तेमाल कर सकते है
<style>body { user-select: none !important; -moz-user-select: -moz-none !important; -webkit-user-select: none !important; -ms-user-select: none !important; } .post-body blockquote, .post-body pre, .post-body code { user-select: text !important; -webkit-user-select: text !important; -ms-user-select: text !important; -moz-user-select: text !important; } </style>
अब आपको अपने ब्लॉग के हिसाब से जो कोड अच्छा लगे आप उस कोड को कॉपी कर लीजिये
2. कोड कॉपी करने के बाद आपको अपने ब्लॉग में लॉग इन कर लेना है उसके आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में जाना है यहाँ पर आपको Layout वाले आप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद add new gatget वाले आप्शन पर क्लिक करना है जैसा की आप image में देख सकते है
3. add new gadget पर क्लिक करने के बाद आपको html/jawascript वाला आप्शन सेलेक्ट करना है
4. उसके बाद आपके सामने दो बॉक्स ओपन होंगे जिनमे 1st में आपको title का आप्शन मिलेगा जिसमे आपको कुछ भी नही लिखना है यानि की खली रखना है उसके बाद 2nd बॉक्स में आपको वो code paste करना है जो आपने step 1st में कॉपी किया था उसके बाद आप सेव पर क्लिक करेंगे
तो इस तरह से आप अपने blogspot ब्लॉग के post को copy paste होने से बचा सकते है उम्मीद करता हु की आपको इस पोस्ट में बताई गयी जानकारी सही समझ में आगयी होगी अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप कमेंट में लिख सकते है और अगर आपको हमारा ब्लॉग उपयोगी लगा हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करना
- Blogger Blog Ki Post Me Social Media Share Button Kaise Add Kare
- How to install free ssl certificate in google cloud 2020
- Blogger Blog Me Facebook Page Plugin Kaise Add Kare