Bank Of Baroda Account Passbook Phone se Check Kese Kare-नमस्कार पाठको आज हम आपको बताने वाले है की आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा खाते की पासबुक अपने फ़ोन से केसे चेक कर सकते है
अगर आपका खाता भी बैंक ऑफ़ बड़ोदा में है और आप अपने account का statement में चेक करना चाहते है या खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने बैंक में जाना पड़ता होगा और वहा से आप अपनी पासबुक में एंट्री करवाते है उसके बाद आप उसमे अपने खाते का statement चेक करते होंगे
लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको जो तरीका बताने वाले है उसकी मदद से आप अपने फ़ोन से ही अपने खाते की जानकारी चेक कर सकते है जैसे की statement check करना,बैलेंस चेक करना इत्यादि ये सबकुछ आप अपने से ही कर सकते है और अगर आपको इसके बारे में जानकारी नही है की फ़ोन से हम ये सबकुछ केसे चेक कर सकते है तो आज का ये पोस्ट पढने के बाद आप ये सबकुछ सीख सकते है और आसानी से सबकुछ अपने फ़ोन से ही चेक कर सकते है हम यहाँ पर पूरी जानकारी स्टेप वाइज बता रहे है जिससे आप आसानी से समझ सकते है
1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में एक app download करना होगा जिसका नाम है baroda mpassbook इसे आपको अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है उसके बाद आप इस app को ओपन करेंगे
2. app को ओपन करने के बाद आपको अपनी भाषा सेलेक्ट करनी है उसके बाद proceed पर क्लिक करना है proceed पर क्लिक करने के बाद आपको अपना मोबाइल इंटर करना है यहाँ पर आपको वो ही नंबर इंटर करना है जो आपके बैंक खाते में रजिस्टर है नंबर इंटर करने के बॉक्स में टिक करना है उसके बाद proceed पर क्लिक करना है
3. मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद आप जैसे ही proceed पर क्लिक करेंगे तो ये आपको आपके फ़ोन के message बॉक्स में redirect कर देगा तो यहाँ पर आपको जो मेसेज दिख रहा है उसे अपने उस सिमकार्ड से बैंक में send करना है जो नंबर बैंक में रजिस्टर है
4. बैंक में मेसेज को फॉरवर्ड करने के बाद आपके फ़ोन में एक otp आएगा जिसे इस app में इंटर करना होगा उसके बाद proceed पर क्लिक करना है
5. otp इंटर करने के बाद आप जैसे ही proceed पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको 4 डिजिट पिन नंबर create करना है ये पिन आप अपनी इच्छा अनुसार कुछ भी रख सकते है पिन इंटर करने के बाद start using passbook पर क्लिक करना है
6. अब आप अपना पिन नंबर create कर चुके है उसके बाद आपको अपना पिन नंबर इंटर करने की जरूरत पड़ेगी तो यहाँ पर आपको वो ही पिन इंटर करना होगा जो पिन अभी आपने create किया है उसके बाद आपके account statement,balance की जानकारी सबकुछ आपके सामने आजायेगी जिससे आप आसानी से चेक कर सकते है
उम्मीद करता हु इस पोस्ट में दी गयी जानकारी आपको समझ में आगयी होगी और ये जानकारी आपके लिए मददगार रही होगी अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करे और अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट में पुच सकते है
Blogger Blog Me Scrolling Text Kaise Add Kare-Hello Friends,,Kaise Ho aap Sbhi I hope aap…
Rajasthan ke lok devta question-नमस्कार पाठको,,आप सभी का आपके अपने ब्लॉग techrealjankari.com में बहुत-बहुत स्वागत है आज…
हेल्लो दोस्तों में आपका अपना दोस्त G.L.Gurjar आज में एक और नये आर्टिकल के साथ आप लोगो…
Gulki joshi lifestyle in hindi-:हेल्लो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले…
Math ki Dainik Path Yojana Kese Banaye(ganit ki path yojana/ganit ka lesson plan/)-हेल्लो दोस्तों केसे…
Blogger Blog Me Subdomain Kaise Setup Kaise Kare-Hello Friends kaise ho aap sbhi I hope…